Thursday, July 22, 2021

सच्चा प्यार

सच्चा प्यार जीवन में सिर्फ एक बार होता है
और दूसरी बार तो बस समझौता होता है।

    समझौता मतलब स्वार्थ भाव से किया गया प्यार जिसमे बस जरूरत को पूरा करने के लिए प्यार किया गया होता है।
निःस्वर्थ प्यार तो पहले होता भी नही इतनी आसानी से और अगर हो भी जाए तो मिलता नही है आसानी से ।
सच्चा प्यार कभी भी किसी भी उम्र में हो सकता है। उसका शादी से कोई लेना देना नही है।
बस एक बार अगर सच्चा प्यार मिल जाए तो उसकी कदर करो।
सच्चा प्यार आसानी से नही मिलता है

No comments:

Post a Comment