Sunday, July 25, 2021

tute dil ki aawaj

Is dil me teri dard bhari mithi yadein h 
Jisko tujhe man kar ji rha hu mai 
Tu h ya nhi h bs teri yade h mere hisse me 
Beshak mai tere liye time pas tha pr tu mere liye meri jindgi tha

I love you mere ghode     
    



Sirf tumhari ghodi

Thursday, July 22, 2021

सच्चा प्यार

सच्चा प्यार जीवन में सिर्फ एक बार होता है
और दूसरी बार तो बस समझौता होता है।

    समझौता मतलब स्वार्थ भाव से किया गया प्यार जिसमे बस जरूरत को पूरा करने के लिए प्यार किया गया होता है।
निःस्वर्थ प्यार तो पहले होता भी नही इतनी आसानी से और अगर हो भी जाए तो मिलता नही है आसानी से ।
सच्चा प्यार कभी भी किसी भी उम्र में हो सकता है। उसका शादी से कोई लेना देना नही है।
बस एक बार अगर सच्चा प्यार मिल जाए तो उसकी कदर करो।
सच्चा प्यार आसानी से नही मिलता है

Wednesday, July 21, 2021

व्हाट्सएप वाला प्रेम

प्रेम सच में किसी से भी कभी कही भी हो सकता है।
पहले मैं ये इसको एक किताबी लाइन मानता था।
पर जब मेरी जिन्दगी में ये लाइन सच हुई तब जा कर समझ में आया की प्रेम करने वाले कभी गलत नही हो सकते । 
प्रेम एक एहसास नही है प्रेम एक पूरा जीवन होता है अपने आप में  जो प्रेम को समझ गया वह सबकुछ समझ गया । 
प्रेम कभी किसी को देख कर हो सकता है पहली नजर में प्रेम ।
प्रेम किसी को ऑनलाइन डेटिंग एप पर हो सकता है।
किस को फेसबुक पर तो किसी को व्हाट्सएप पर प्रेम हो सकता है । 
प्रेम बस प्रेम है । उसमे कोई छल कपट नही हो सकता। छल कपट प्यार में हो सकता है। 
पर प्रेम में नही ।
प्यार  और प्रेम दोनो अलग है । 
इनके भाव मर्म को समझना होगा ।
प्रेम दो आत्माओं का मिलन है । 
और प्यार दो शरीरों का मिलना है ।
एक बार जिसको प्रेम हो गया वह प्यार कभी नही करेगा। इसलिए प्रेम करो प्यार नही ।
जिस मनुष्य को इंसानों से प्रेम नही मिलता वह भगवान से प्रेम करने लगते है। मनुष्य मुनष्य से प्रेम क्यू नही कर पता है इसके बारे में आगे लिखूंगा। 
राधे राधे ।। 

Bhagavad Gita

The Bhagavadgita also spelled as Bhagavad-Gita and Bhagavad Gita or simply Gita, is considered to be one of the most sacred and popular religious scriptures of Hinduism. Hindus consider the Bhagavad-Gita as a direct message of Vishnu in the avatar of Krishna, revealed to us in the form of a long dialogue between Him and Arjuna in the middle of the battle field of Kurukshetra, where the epic battle of Mahabharata was fought. The Bhagavad-Gita tells us how we should conduct ourselves in our day to day lives, keeping God at the center of our awareness and activities, performing our duties with a sense of detachment and as a way of our sacrificial offering, and accepting God as the doer and facilitator and ourselves as mere instruments engaged in the act of liberation and self-realization. Those who read the Bhagavad-Gita regularly and with sincerity are apt to be benefited in many ways physically, materially, mentally and spiritually. This section deals exclusively with the Bhagavad-Gita, its content, concepts, wisdom and philosophy. The Bhagavad-Gita is relevant even today as it was centuries ago. In many ways perhaps it is more relevant today than it was before as our lives have become more complex and challenging due to pressures of modern life. This section also contains links to important works and translations of the Bhagavad-Gita from external sources. We are hopeful readers will find this section useful.